सतना: 4 लाख की भैंसों से लोड पिकअप छोडक़र भागे तस्कर
- वाहन का इंजन और चेचिस नम्बर भी मिटाया
- रजिस्ट्रेशन नम्बर जाली और वाहन चोरी का होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
- मुखबिरों और साइबर टीम के सहयोग से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन पुलिस ने पशु तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए भैंसों से लोड पिकअप वाहन को पकड़ लिया, मगर आरोपी भाग निकले, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर हाटी मोड़ पर दबिश दी गई, तो मौके पर वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडएफ 2614 लावारिश हालत में खड़ा मिला, जिसमें 10 भैंस लोड पाई गईं, लेकिन गाड़ी में कोई चालक नहीं था।
पिकअप के चेचिस और इंजन नम्बर भी स्पष्ट नहीं थे, ऐसे में मवेशियों से लोड वाहन को थाने लाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 11 समेत मोटरयान अधिनियम के अलावा इंजन व चेचिस नम्बर से छेड़छाड़ पर आईपीसी की धारा 467 व 468 के तहत कायमी की गई। इन स्थितियों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन नम्बर जाली और वाहन चोरी का होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मवेशियों और वाहन का बाजार मूल्य 10 लाख
भैंसों को नजदीकी गौशाला में सुरक्षार्थ छोड़ दिया गया है, जिनकी कीमत 4 लाख रुपए निकाली गई, तो वहीं पिकअप का बाजार मूल्य 6 लाख बताया गया है। माना जा रहा है कि दूर से ही पुलिस जीप को देखकर चालक और उसके साथी मौके से भाग निकले।
अब मुखबिरों और साइबर टीम के सहयोग से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। इस कार्रवाई में एएसआई धीरेन्द्र सिंह गहरवार, प्रधान आरक्षक तान सिंह, विवेक दुबे, अविनय शर्मा, आरक्षक बुदन कटारे और सुरेश कोल ने अहम भूमिका निभाई।