सतना: अदर्शी गांव के समीप स्कूल बस पलटी, 13 छात्र घायल

  • प्राथमिक उपचार के बाद 5 बच्चों को जिला चिकित्सालय भेजा गया था।
  • उचेहरा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 09:34 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत अदर्शी गांव के समीप स्कूल बस पलटने से 13 छात्र घायल हो गए, जिसमें से 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह बाल ज्ञान मंदिर अदर्शी (रहिकवारा) की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1201 का चालक लगभग दो दर्जन बच्चों को लेकर तेजी से स्कूल की तरफ जा रहा था, तकरीबन सवा 7 बजे गुढ़ा-भुमरा मंदिर के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इनको लाया गया अस्पताल

इस हादसे में अमन पुत्र राजकुमार नामदेव 13 वर्ष, आकृति पुत्री राजकुमार पाल 6 वर्ष, रूद्र प्रताप पुत्र शिवहरण सिंह 12 वर्ष, रावेन्द्र पुत्र ललित विश्वकर्मा 12 वर्ष, शास्वत पुत्र अजेश प्रजापति 5 वर्ष, शिवाकांत पुत्र गोविंद यादव 14 वर्ष, काजल पुत्री ललित विश्वकर्मा 13 वर्ष, अनिल पुत्र रमेश विश्वकर्मा 12 वर्ष, सुल्तान पुत्र राजकुमार चौधरी 16 वर्ष, पुष्पराज पुत्र सुरेन्द्र चौधरी 14 वर्ष, रवि पुत्र रजनीश पाल 14 वर्ष, राहुल पुत्र रजनीश पाल 10 वर्ष और आदित्य पुत्र राजकुमार पाल 12 वर्ष को गंभीर चोटें आई थीं, जिस पर उन्हें एम्बुलेंस से नागौद अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद 5 बच्चों को जिला चिकित्सालय भेजा गया था। सतना लाए जाने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल लेते हुए डॉक्टरों से उपचार के संबंध में जानकारी ली। उधर उचेहरा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News