Satna News: खुली खदान में डूबने से 13 वर्षीय छात्र की मौत

  • खदान में पानी देखकर चारों दोस्त नहाने के लिए उतर गए, मगर किसी को तैरना नहीं आता था
  • गोताखोरों को खदान में उतारकर तलाश प्रारंभ कराई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-28 09:07 GMT

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के हरदुआ-जागीर की खुली खदान में डूबने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, इस घटना में उसके 3 साथी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-3 निवासी सूर्यभान विश्वकर्मा का पुत्र अंकुश अपने 3 दोस्तों के साथ रविवार सुबह कोचिंग सेंटर से छूटने के बाद लगभग 9 बजे घूमने के लिए हरदुआ-जागीर की तरफ चला गया।

वहां खदान में पानी देखकर चारों दोस्त नहाने के लिए उतर गए, मगर किसी को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते बच्चे डूबने लगे। इस दौरान तीन लडक़े तो किसी तरह बचकर बाहर आ गए, लेकिन अंकुश गहराई में जाकर डूब गया।

तीन घंटे चली सर्चिंग

यह देखकर साथियों ने फौरन घर जाकर परिजन को सूचना दी, तो माता-पिता समेत मोहल्ले के लोग पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों को खदान में उतारकर तलाश प्रारंभ कराई गई, लगभग तीन घंटे की खोजबीन के बाद अंकुश का शव बाहर निकाल लिया गया।

बताया गया है कि उसके पिता प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। इस घटना से नगर में मातम पसर गया है।

Tags:    

Similar News