सतना: आरपी सिंह डीएसपी आजाक और महादेव नागोटिया डीएसपी महिला सेल बनाए गए
- जबलपुर में कार्यरत महादेव प्रसाद नागोटिया की तैनाती डीएसपी महिला प्रकोष्ठ के रूप में की गई है।
- प्रमोशन देते हुए नई जगहों पर तैनात करने का आदेश जारी किया है।
- बदेरा और रामनगर के टीआई भी बने डीएसपी
डिजिटल डेस्क,सतना। राज्य शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा 102 पुलिस इंस्पेक्टरों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन देते हुए नई जगहों पर तैनात करने का आदेश जारी किया है।
रविवार शाम को निकाली गई इस लिस्ट में कोलगवां थाने के पूर्व टीआई और वर्तमान समय पर सिंगरौली में पदस्थ आरपी सिंह को सतना में डीएसपी आजाक बनाया गया है, तो वहीं जबलपुर में कार्यरत महादेव प्रसाद नागोटिया की तैनाती डीएसपी महिला प्रकोष्ठ के रूप में की गई है।
बदेरा और रामनगर के टीआई भी बने डीएसपी
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में मैहर जिले के बदेरा थाना प्रभारी अरूण सोनी और रामनगर टीआई संतोष कुमार तिवारी भी शामिल हैं। श्री सोनी को डीएसपी महिला सेल सिंगरौली और श्री तिवारी को डीएसपी एसटीएफ जबलपुर बनाया गया है।
जिले के पूर्व आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा, भूर सिंह चौहान, पूर्व कोलगवां टीआई अनिल बाजपेयी और मैहर के पूर्व थाना इंचार्ज मनीष त्रिपाठी भी डीएसपी बने हैं।