प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर की पटरी के किनारे मिली लाश
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
डिजिटल डेस्क,सतना।
कोलगवां थाना अंतर्गत बिरहुली के पास एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि दीपक उर्फ राजा पुत्र बाल्मीक गुप्ता 26 वर्ष, निवासी नईबस्ती-बिरहुली, बुधवार रात को तकरीबन 11 बजे खाना खाने के बाद बिरला हॉस्पिटल जाने की बात कहकर निकल गया। वह प्राइवेट एम्बुलेंस चलाने का काम करता था, लिहाजा परिजनों को कोई संदेह नहीं हुआ, मगर जब गुरुवार सुबह 6 बजे गांव के ही बहादुर सिंह टहलते हुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो पटरी के किनारे दीपक की लाश पड़ी मिली। तब उन्होंने फौरन उसके घर वालों को सूचित कर दिया। खबर लगते ही पिता और भाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, तो वहीं बाबूपुर चौकी पुलिस के साथ जीआरपी की टीम भी आ गई।
एम्बुलेंस ड्राइवरों से हुआ था विवाद
मृतक के पिता बाल्मीक गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले दीपक का विवाद एम्बुलेंस ड्राइवरों से हो गया था, तब उसके साथ मारपीट की गई थी। उन्हीं लोगों ने मौका देखकर बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को पटरी के किनारे रखकर दूसरा रूप देने का प्रयास किया है। पिता ने दावा किया कि गले में फंदा कसने के निशान और सिर के पीछे लाठी मारने की चोट हैं। शरीर पर ऐसी कोई चोट अथवा घाव नहीं है, जिससे यह माना जा सके कि दीपक ट्रेन से टकराया है। परिजनों के आरोप को देखते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल में डॉ. एसपी तिवारी, डॉ. दिवाकर सिंह और डॉ. शैलेश सिंह की टीम से पोस्टमार्टम कराया है।