सतना: चेन स्नेचिंग के आरोपी को रीवा से उठा लाई पुलिस
- 12 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना पर रीवा में दबिश देते हुए आरोपी कैलाश को पकड़ लिया गया।
- मामले का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
डिजिटल डेस्क,सतना। चेन स्नेचिंग के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र में 19 मई को पूनम भवन के पीछे धवारी, 20 जून को दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर धवारी और 27 जून को जवाहर नगर गली नंबर-7 में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई थीं, जिस पर अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी।
इसी दौरान आरोपी हरीश साकेत 21 वर्ष, निवासी मैदानी करहिया जिला रीवा, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिससे पूछताछ में कैलाश साकेत पुत्र धर्मदास उर्फ धरमू 25 वर्ष, निवासी मैदानी-करहिया, जिला रीवा, का नाम सामने आया था, तभी से उसकी तलाश चल रही थी।
अंतत: 12 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना पर रीवा में दबिश देते हुए आरोपी कैलाश को पकड़ लिया गया।