सतना: 8.20 लाख के साथ पकड़ा गया आगरा का यात्री

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-23 06:19 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। राजकीय रेल पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आगरा के एक युवक को 8 लाख 20 हजार की नकदी के साथ पकड़ लिया, जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया। उप थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि 21 नवंबर की रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म क्रमांक- 2 पर टी-स्टाल के पास एक युवक पुलिसकर्मियों को देखकर छिपने लगा। उसकी हरकत संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने फौरन रोककर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम चंचल पारवानी पुत्र अशोक कुमार 37 वर्ष, निवासी केदार नगर-शाहगंज, जिला आगरा (यूपी) बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर नोटों की कई गड्डियां मिलीं, लिहाजा बैग समेत युवक को थाने लाकर नकदी की गिनती की गई तो 5 सौ की 1603, 200 की 46 और 100 की 93 नोट मिले। इस तरह बैग से कुल 8 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुए।

आयकर जबलपुर को भेजा प्रतिवेदन ---

लेकिन पूछताछ में युवक के द्वारा नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जीआरपी ने पंचनामा प्रतिवेदन बनाकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए संयुक्त आयकर निदेशक अन्वेषण जबलपुर को पत्र प्रेषित कर दिया। इस कार्रवाई में उप थाना प्रभारी के साथ एएसआई पद्मधर प्रसाद पयासी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शुक्ला, आरक्षक दिनेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशन में आरपीएफ-जीआरपी के द्वारा लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पकडऩे की कार्रवाई की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News