सतना: सिविल अस्पताल मैहर में प्रसूता की मौत, २३ घंटे तक नर्सिंग ऑफीसर ही देखतीं रहीं
- सिविल अस्पताल मैहर में प्रसूता की मौत
- २३ घंटे तक नर्सिंग ऑफीसर ही देखतीं रहीं
डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर जिले के सिविल अस्पताल मैहर में बीती रात फिर प्रसूता प्रीति पत्नी अनुज पटेल निवासी अमदरा की सामान्य डिलीवरी के बाद मौत हो गई। आक्रोषित परिजन ने हंगामा कर डॉक्टर-स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने डीएचओ डॉ विजय आरख से शुक्रवार को घटनाक्रम की जांच कराई। प्रीती ने बेटी को जन्म दिया। उसका पहला प्रसव था। अस्पताल सूत्रों की मानें तो प्रसव पीड़ा के बाद प्रीती को ६ मार्च की रात तकरीबन १२ बजे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ७-८ मार्च की रात साढ़े ११ बजे उसकी मौत हो गई। लापरवाही की हद यह है कि प्रसूता २३ घंटे तक लेबररूम में भर्ती रही लेकिन स्टाफ नर्सों के अलावा किसी ने नहीं देखा। और तो और अस्पताल में उसकी रुटीन जांच भी नहीं की गई।
कॉल पर पहुंचीं स्त्रीरोग विशेषज्ञ
११ बजे प्रसव के बाद जब प्रीती बेहोश हो गई तो स्टाफ ने स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ एसबी अवधिया को कॉल भेजा। डॉक्टर अवधिया ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर उन्होंने प्रसूता को बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में प्रसव दौरान एम्बोजिलम यानी सिर में खून के थक्के जमने से महिलाओं की मौत हो जाती है। प्रीती की मौत में भी उन्होंने इसी वजह की आशंका जताई है। महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया, जिससे मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
इनका कहना है।
डीएचओ से मामले की जांच कराई गई है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पडऩे पर और जांच कराएंगे।
डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ