सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट पहुंचे 15 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु

जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कंट्रोल रुम से निगरानी की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-02 17:36 GMT

सतना। सोमवती अमावस्या के मौके पर 15 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे। भगवान श्रीराम के पावन तपोधाम पहुंचे श्रद्धाुलों ने पुण्य सलिला मंदाकिनी में स्नान कर मदगजेन्द्रनाथ का जलाभिषेक किया। श्रीकामदगिरी की प्रदक्षिणा भी की। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यूपी की चित्रकूट और एमपी की सतना पुलिस के डेढ़ हजार जवानों को तैनात किया गया था। दो दिवसीय अमावस्या मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। पहले दिन जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कंट्रोल रुम से मेला प्रबंधों की निगरानी की।

 सोमवार को भाद्रपद पर पडऩे वाली इस अमावस्या को भदैली अमावस भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यह तिथि पितरों को समर्पित है। पवित्र नदियों में स्नान एवं दान से पितृ दोष एवं कालसर्प योग से मुक्ति मिलती है। अबकि शिव एवं सिद्धि योग बन जाने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है। जनविश्वास है कि इस योग में पूजा-अर्चना का फल दो गुना हो जाता है।

Tags:    

Similar News