1.43 लाख की शराब के साथ अंतरराज्यीय तस्कर जस्सा और उसके दो साथी गिरफ्तार, कार भी जब्त
डिजिटल डेस्क, सतना। कुख्यात अंतरराज्यीय तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार में लगभग डेढ़ लाख की शराब की तस्करी करते दो साथियों समेत घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को शातिर तस्कर जस्सा के परसमनिया की तरफ से चार पहिया वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर संयुक्त टीम के साथ नहर के पास घेराबंदी की गई, तभी लगभग साढ़े 12 बजे पहाड़ की तरफ से कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 1851 तेजी से आती दिखाई दी, लिहाजा बेरीकेट लगाकर कार को रोक लिया गया, मगर तब तक कार में बैठे जस्सा और उसके तीन साथी उतरकर भाग निकले, जिनमें से तीन को खदेडक़र पकड़ लिया गया, मगर एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर चंपत हो गया।
ये हैं आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान अनूप जायसवाल पुत्र अमृतलाल जायसवाल (40) निवासी पोंडी, दीपेन्द्र उर्फ रामू सिंह पुत्र रावेन्द्र सिंह (27) निवासी बरहा और देवेन्द्र उर्फ रामभइया उपाध्याय पुत्र केशव प्रसाद (33) निवासी जाखी, थाना नागौद, के रूप में की गई, जबकि फरार आरोपी की शिनाख्त दीपराज उर्फ नितिन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बरहा के रूप में हुई है।
कार ने उगला शराब का जखीरा ---
तीन आरोपियों की गिरफ्त में आने के बाद कार की तलाशी ली गई, तो 26 कार्टून में 1 लाख 43 हजार कीमत की 234 लीटर (1300 पाव) शराब बरामद हो गई। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार की कीमत 3 लाख रुपए निकाली गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। उचेहरा पुलिस को शराब तस्करी के एक अन्य मामले में भी जस्सा की तलाश लगभग एक महीने पहले शिवरामपुर के पास शराब की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया था, लेकिन जस्सा चकमा देकर भाग निकला था। उसके खिलाफ पूर्व से शराब और गांजा की तस्करी के अलावा वाहन चोरी, हत्या की कोशिश समेत 40 से ज्यादा अपराध जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पंजीबद्ध हैं।
इनकी रही अहम भूमिका ---
इस कार्रवाई में उचेहरा टीआई डीआर शर्मा के साथ नागौद टीआई पंकज शुक्ला, मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, सिविल लाइन थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई एसएस वर्मा, एएसआई दीपेश पटेल, हेड कांस्टेबल प्रवीण तिवारी, विवेक द्विवेदी, अनिल सिंह, असलेन्द्र सिंह, आरक्षक निखिल यादव, अभिषेक पांडेय और संदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।