कट्टे की नोक पर बकरी लूटने वाले अंतरराज्यीय, गिरोह का पर्दाफाश, ३ आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 07:11 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर पुलिस ने चरवाहों को बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट एवं बकरी लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के ३ आरोपी राजीव उर्फ राजू सेन पिता चूड़ामणि सेन (35), नईम उर्फ शालू खान पिता मोहम्मद शरीफ खान (40) और राजकुमार वर्मा पिता बारातीलाल वर्मा (25) तीनों निवासी कबरई थाना कबरई जिला महोबा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। गिरोह के ४ सदस्य अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों में लाला उर्फ जीजा पिता बड़े खान, धनेलाल खान, भईया खान और दोदो पिता बड़े खान सभी निवासी बम्होरी चररवारी महोबा उत्तरप्रदेश के नाम शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये है घटनाक्रम

थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि फरियादी रमेश पाल पिता रमसखिया पाल (40) निवासी ग्राम शिवराजपुर ने ५ अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी राधा पाल के साथ ८५ बकरियां चराने उरदना के ढेडे जंगल की तरफ गया था, तभी दोपहर २ बजे चार अज्ञात व्यक्ति आए और बकरियां ले जाने लगे। रमेश ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। रमेश गांव आया और लोगों को जानकारी दी। ग्रामीण जंगल गए तो ६० बकरी मिल गईं। २५ बकरी गायब थीं। ६ अगस्त को आईपीसी की धारा ३८२ के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान उक्त तीनों आरोपियों को महोबा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 395, 394, 120बी और 11/13 एडी एक्ट 25/27 आम्र्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। उक्त आरोपी मझगवां थाना, बरौंधा, नागौद और छतरपुर, पन्ना के साथ कालिंजर थाना अंतर्गत में भी इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

जंगल में रहकर करते थे रैकी

पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपी जंगल में ऐसे क्षेत्र जहां लोग बकरी पालते हैं, वहां रहकर पहले रैकी करते थे। जब चरवाहे बकरी लेकर जंगल जाते तो आरोपी वहां पहुंचकर उनके साथ मारपीट और कट्टे की नोक पर बकरी लेकर भाग निकलते थे। वारदात के बाद रातोंरात जंगल से डेरा लेकर गायब भी हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से १२ नग बकरी, वारदात में प्रयुक्त दो कार क्रमांक यूपी ९२ बी 80४८ और यूपी 95 वी 1939 के साथ ३ मोबाइल फोन और ३१५ बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News