तहसीलदार की कार से घायल, युवक की इलाज के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौराहे के पास तहसीलदार की कार क्रमांक एमपी १९ सीसी ७३३१ की ठोकर से घायल संजय उर्फ शनी रावत पिता विश्वनाथ रावत (२१) निवासी झुग्गी बस्ती बस स्टैंड की सोमवार को सुबह तकरीबन साढ़े ८ बजे उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में प्रथमदृष्टया अस्पताल चौकी में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कोलगवां थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग डायरी मिलते ही कायमी कर जांच शुरू की जाएगी।
ये है घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि संजय रावत बीती रात तकरीबन ११ बजे अपने ३ अन्य साथियों के साथ झुग्गी बस्ती के बगल में शेष कुमारी कोल के ठेले के पास खड़ा था। इसी दौरान सेमरिया चौक से रामपुर बघेलान तहसीलदार के नाम की प्लेट लिखी कार क्रमांक एमपी १९ सीसी ७३३१ का चालक अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए ठेले को ठोकर मारकर डिवाइडर से भिड़ गया था। इस हादसे में संजय रावत घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने देर रात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके गले में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को थाने ले गई थी। कागजात सही होने के बाद पुलिस ने कार को छोड़ दिया। हादसे के दौरान कार में बैठे एक अन्य युवक को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया था, उससे भी पूछताछ की गई। मृतक संजय की डेढ़ वर्ष पहले ही पूनम से शादी हुई थी, उसका दो माह का बेटा है।