स्टेट हाइवे पर भीषण हादसा, सडक़ पर खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक, 3 की मौत
हादसे की सूचना पर मझगवां पुलिस की टीम कुछ देर में ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
डिजिटल डेस्क,सतना।
मझगवां थाना अंतर्गत चितहरा के पास सोमवार रात को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सडक़ पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चित्रकूट की तरफ जा रहे ट्रक का टायर चितहरा मोड़ पर नर्सरी के पास पंचर हो गया था, लिहाजा ड्राइवर ने सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर दिया। इस दौरान रात करीब पौने 10 बजे मझगवां की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी 17 एमवाई 4151 बेकाबू होकर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। यह भिड़ंत इतनी खतरनाक रही कि सिर, चेहरे और सीने पर आई गंभीर चोटों के चलते तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी भाग निकले।
देर रात हुई मृतकों की शिनाख्त
हादसे की सूचना पर मझगवां पुलिस की टीम कुछ देर में ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शिनाख्त के लिए मृतकों के कपड़ों की तलाशी ली गई, पर उनके पास कोई परिचय पत्र और मोबाइल नहीं मिले। ऐसे में बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर आरटीओ के पोर्टल पर डालकर देखा गया तो गाड़ी मालिक के रूप में राजाभइया कोल पुत्र बाबूलाल कोल, निवासी डांड़ीटोला-सुकवाह का नाम सामने आया। उक्त गांव धारकुंडी थाना क्षेत्र में आता है, लिहाजा धारकुंडी पुलिस से सम्पर्क किया गया, तब पता चला कि राजाभइया मुंबई में है, मगर उसके ही परिवार का सदस्य छोटेलाल पुत्र गंगू कोल 28 वर्ष, निवासी डांड़ीटोला, बाइक से रिश्तेदार सीताराम पुत्र मंगल कोल 48 वर्ष और छोटेलाल पुत्र चुनका कोल 56 वर्ष, निवासी पिंड्रा, थाना मझगवां, को छोडऩे उनके गांव के लिए निकला था। हादसे की सूचना मिलते ही डांड़ीटोला और सुकवाह से तीनों के परिजन मझगवां अस्पताल पहुंचे और लाश देखकर शिनाख्त कर ली।