नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: खजुरी टोला के एक दफ्तर से पकड़ा गया 1.46 लाख का गांजा, आरोपी भी बंदी

  • ऑफिस में छापा मारकर गांजा की बड़ी खेप के साथ आरोपी को पकड़ लिया
  • मादक पदार्थ की खेप लाला की ऑफिस में लाने का खुलासा किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 12:38 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने खजुरी टोला के एक ऑफिस में छापा मारकर गांजा की बड़ी खेप के साथ आरोपी को पकड़ लिया, मगर उसका साथी भाग निकला।

टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर खजुरी टोला में आयुष्मान नर्सिंग होम के पास संचालित लाला कुशवाहा की ऑफिस में दबिश दी गई, तब वहां मौजूद दो युवक भाग निकले, जिनमें से एक को खदेडक़र पकड़ लिया गया।

उसकी पहचान रंजीत जायसवाल पुत्र अमृतलाल जायसवाल 27 वर्ष, निवासी सितपुरा थाना नागौद, के रूप में की गई। ऑफिस की तलाशी लेने पर दो बड़ी पॉलीथिन में 1 लाख 46 हजार कीमत का 14 किलो 6 सौ ग्राम गांजा बरामद हो गया, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बेचने के लिए मादक पदार्थ की खेप लाला की ऑफिस में लाने का खुलासा किया।

तब एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 और बीएनएस की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में लाला फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Tags:    

Similar News