सतना: शार्ट-सर्किट से सीएसपी कार्यालय में लगी आग

  • शार्ट-सर्किट रात के समय होता तो पूरे दफ्तर को खाक होने से बचाया नहीं जा सकता था।
  • कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।
  • विद्युत तार में शार्ट-सर्किट से आग लग गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-03 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर के मध्य में स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग सवा 9 बजे सीएसपी कार्यालय के बाथरूम की खिडक़ी के पास लगी विद्युत तार में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जो एग्झास्ट फैन को चपेट में लेते हुए आगे बढऩे लगी।

इस दौरान पीछे की तरफ मौजूद लोगों की नजर पड़ गई, जिस पर तुरंत कोतवाली में पुलिसकर्मियों को सूचित किया गया, जिन्होंने फायर ब्रिगेड से संपर्क करने के साथ ही आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए।

त्वरित प्रयासों से टला बड़ा हादसा

इस बीच सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के साथ तैनात प्रधान आरक्षक संतोष सिंह गहरवार, रीडर महेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर तेजी से बढ़ रही आग को रोक दिया, तो वहीं दमकल वाहन लेकर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने पानी का छिडक़ाव कर खतरे को समाप्त कर दिया।

बताया गया है कि जिन वायरों में आग लगी वह काफी पुरानी हो चुकी थी। यदि शार्ट-सर्किट रात के समय होता तो पूरे दफ्तर को खाक होने से बचाया नहीं जा सकता था। कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।

Tags:    

Similar News