सतना: अंतत: ननि आई याद, दो माह बाद किया जा रहा फोरलेन सडक़ का रेस्टोरशन

  • फोरलेन सडक़ को फिर से रेस्टोरेशन नहीं किया जा रहा था उसी हाल में छोड़ दिया गया था।
  • पीएचई के सामने तोड़ी गई फोरलेन सडक़ को कंक्रीट से रेस्टोरशन का काम दो दिन से काम चल रहा है।
  • कम्पेक्शन नहीं होने से कुछ दिनों बाद यह कंक्रीट फिर से टूट जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां स्थित पीएचई फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई लाइन जोडऩे के लिए तोड़ी गई फोरलेन सडक़ के रेस्टोरेशन की याद आखिरकार नगर निगम के अफसरों को आ ही गई है।

दो दिन से फोरलेन सडक़ को कंक्रीट किए जाने का काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पीएचई फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई लाइन जोडऩे के लिए दो माह पहले सेमरिया चौक से गहरानाला की ओर आने-जाने वाली फोरलेन सडक़ को चार से पांच फुट चौड़ाई में तोड़ा गया गया था।

मगर काम होने के बाद इस सडक़ में मिट्टी और गिट्टी डालकर पाट दिया गया। वाहनों का ट्राफिक अधिक होने से मिट्टी और गिट्टी दब गई जिससे जानलेवा नाली बन गई थी। फोरलेन सडक़ को फिर से रेस्टोरेशन नहीं किया जा रहा था उसी हाल में छोड़ दिया गया था।

नहीं किया जा रहा कम्पेक्शन

पीएचई के सामने तोड़ी गई फोरलेन सडक़ को कंक्रीट से रेस्टोरशन का काम दो दिन से काम चल रहा है। पहले नाली में डाली गई मिट्टी व गिट्टी को दो से तीन फीट निकाली गई और अब उसमें कंक्रीट से रेस्टोरेशन किया जा रहा है। मगर इस काम में भी कम्पेक्शन नहीं किया जा रहा। कम्पेक्शन नहीं होने से कुछ दिनों बाद यह कंक्रीट फिर से टूट जाएगी।

Tags:    

Similar News