खुलासा: बेटे की पिटाई से बुजुर्ग महिला की गई थी जान
- बेटे की पिटाई से बुजुर्ग महिला की गई थी जान
- पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने गढ़ी हादसे की कहानी
डिजिटल डेस्क, सतना। बेरहमी से पिटाई कर बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतारकर हादसे का रूप देने की साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए कलयुगी बेटे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि 14 जनवरी की रात को दिलीप पुत्र मुन्नालाल सेन 37 वर्ष, निवासी पोड़ी ने घर के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से मां कौशिल्याबाई पति मुन्नालाल सेन 80 वर्ष, की मृत्यु हो जाने की शिकायत दर्ज कराई, लिहाजा मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई, लेकिन पोस्टमार्टम में दुर्घटना की बजाय मारपीट से आई चोटों के कारण मौत की बात सामने आई। इस बात की पुष्टि के लिए गांव में मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिनके जरिए ज्ञात हुआ कि दिलीप शराब पीने का आदी है, वह नशे की हालत में आए दिन मां के साथ मारपीट करता था। सोमवार की रात को भी उसने कौशिल्या के साथ मारपीट की थी।
हिरासत में आते ही कबूल किया जुर्म ---
ग्रामीणों से हासिल जानकारी पर तुरंत ही दिलीप को हिरासत में लेते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने मारपीट कर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसका घर हाइवे के ठीक किनारे स्थित है, लिहाजा अपने बचाव में मां की लाश को सडक़ के किनारे रख दिया और फिर हादसे की कहानी गढक़र पुलिस के सामने पेश कर दिया। पुलिस ने बयान की तस्दीक करने के पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उपजेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई अशोक सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह और विपिन सोधिया ने अहम भूमिका निभाई।