सतना: 7 दिन से लापता युवक की गंदे नाले में मिली लाश

  • घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए
  • मामले में जीआरपी के द्वारा अनिकेत को पकडऩे की बात पता चली थी
  • लापता युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-01 09:34 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बजरहा टोला के गंदे नाले में एक सप्ताह से लापता युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे कुछ लोगों ने आजाद चौक के पास नाले में एक युवक का शव उतराते देखकर थाने में सूचना दी, तो पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंच गई।

इसी दौरान कुछ लोगों ने उक्त लाश बजरहा टोला निवासी अनिकेत उर्फ नाटी पुत्र राजेश जाटव 20 वर्ष, की होने का अंदेशा जताया तो उसकी मां सविता और छोटे भाई यश को बुलाया गया, जिन्होंने अनिकेत को पहचान लिया।

तब फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भौतिक साक्ष्य जुटाते हुए लाश को नाले से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे थे।

सीसीटीवी से सामने आई हकीकत

लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो भाई यश ने बताया कि एक सप्ताह पहले किसी मामले में जीआरपी के द्वारा अनिकेत को पकडऩे की बात पता चली थी, तभी से वह घर नहीं लौटा।

हालांकि जानकारी मांगने पर रेल पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया, ऐसे में कोतवाली की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। तब एक कैमरे में 24 जनवरी की रात को 1 बजकर 15 मिनट पर युवक नाले के किनारे खड़े होकर बाथरूम करने के दौरान अचानक पानी में गिरता दिखाई दिया, तब उसके आसपास कोई नहीं था।

इस फुटेज से यह स्पष्ट हो गया कि अनिकेत के साथ कोई घटना नहीं हुई, बल्कि वह खुद से ही नाले में गिरकर मौत के मुंह में समा गया।  

Tags:    

Similar News