रेलवे ट्रैक पर मिली छात्रा की लाश, गल्र्स कॉलेज में परीक्षा देकर लौट रही थी घर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 07:20 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोहरौरा अंडर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को तकरीबन साढ़े 9 बजे सोनू नामक रेलकर्मी ने अप ट्रैक पर क्षत-विक्षत लाश पड़े होने की सूचना थाने में दी तो बीट प्रभारी को फौरन मौके पर भेजा गया, जिन्होंने घटना स्थल पर सर्चिंग कराई तो एक बैग मिला, जिसमें कुछ किताबें और शासकीय कन्या इंदिरा महाविद्यालय का प्रवेश पत्र भी हाथ लगा, जिसमें काजल पुत्री बलराम चौधरी 20 वर्ष, निवासी पोंडी-गरादा थाना उचेहरा, लिखा हुआ था।

ऐसे हुई शिनाख्त ---

उक्त नाम-पते की तस्दीक के लिए पुलिस टीम शुक्रवार सुबह कॉलेज पहुंची और छात्रा के पिता का फोन नम्बर हासिल कर उनसे सम्पर्क किया, लेकिन काम के सिलसिले में राज्य से बाहर होने के चलते बलराम चौधरी ने पत्नी कलावती चौधरी और साले लवलेश चौधरी समेत रिश्तेदारों को सतना भेज दिया, जिन्होंने जिला अस्पताल की मरचुरी पहुंचकर मृतिका की शिनाख्त कर ली।

परीक्षा देने आई थी छात्रा ---

पूछताछ में परिजन ने बताया कि काजल बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, गुरुवार सुबह परीक्षा देने के लिए घर से आई थी। वह ट्रेन से ही अप-डाउन करती थी, जिसके लिए एमएसटी भी बनवा रखी थी। आशंका है कि लौटते समय जबलपुर-रीवा शटल छूट गई तो दूसरी ट्रेन से उचेहरा जा रही थी, तभी लोहरौरा क्रासिंग के पास ट्रेन से गिर गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Tags:    

Similar News