सतना: साइबर फ्राड - रिटायर्ड प्रिंसिपल के खाते से 30 मिनट में उड़ गए 4.20 लाख

इंटरनेट से बैंक का कस्टमर सर्विस नम्बर हासिल करना पड़ा भारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-23 13:04 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

इंटरनेट के जरिए बैंक के कस्टमर केयर सर्विस का नम्बर सर्च कर फोन लगाना शिक्षा विभाग के रिटायर्ड प्राचार्य को भारी पड़ गया। पलक झपकते ही उनके खाते से 4 लाख 20 हजार रुपए उड़ गए। यह सनसनीखेज वारदात सभापुर थाना क्षेत्र के बडख़ेरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा (62) के साथ घटित हुई है, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीकी थाने में दर्ज कराई है। पीडि़त के मुताबिक पेंशन की रकम खाते में निर्धारित तारीख को नहीं आई तो कारण जानने के लिए 21 नवंबर की शाम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टयर सर्विस का नम्बर तलाश करने लगे। इसी दौरान इंटरनेट पर सर्च करने से एक फोन नम्बर मिला, जिसमें सम्पर्क करते ही दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने कुछ देर में समस्या का समाधान करने की बात कही।

वाट्सएप पर लिंक भेजकर उड़ाई रकम

फोन कटते ही कुछ मिनट बाद उक्त नम्बर से कॉल आ गया, जिस पर बात कर रहे ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए खाता नम्बर और एटीएम से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए वाट्सएप पर एवलडस्क एप का लिंक भेजकर फार्म भरने के लिए कहा, लिहाजा श्री मिश्रा ने लिंक खोलकर मांगी गई जानकारी भर दी। इसके कुछ देर बाद ही रात साढ़े 8 से 9 बजे के बीच 6 बार में 4 लाख 20 हजार रुपए खाते से उड़ गए। फोन पर आए उक्त मैसेज देखकर संतोष कुमार सकते में आ गए। उन्होंने तुरंत बैंक प्रबंधन से सम्पर्क कर खाता ब्लाक कराया, मगर तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी। पीडि़त ने अगले दिन सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर सेल में भी आवेदन प्रस्तुत किया है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News