धर्मांतरण के आरोप में महिला समेत 3 पर अपराध दर्ज, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के मोटवा गांव में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, मौके से दो पादरियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि मनोज कोरी पुत्र दुर्गा प्रसाद 47 वर्ष, निवासी गढिय़ा टोला थाना सिविल लाइन, ने रविवार दोपहर को मोटवा निवासी भगवानदीन साकेत के घर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तुरंत पुलिस टीम को भेजकर जांच कराई गई, तो मौके पर आरोपी रोशन कुमार पुत्र शंभूराम 25 वर्ष, निवासी महुजी, जिला- चंदौली (यूपी) हाल मझगवां और मायाराम पुत्र रमेश निगवाल 31 वर्ष, निवासी कडऱा जिला बड़वानी, हाल कोठी, आसपास के गांवों से आए लोगों को धर्मांतरण के लिए बरगलाते मिले, जिनको तुरंत हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों से पूछताछ कर उनके मकसद और सहयोगियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया गया है कि आरोपी पहले भी यहां प्रार्थना सभा के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाते रहे हैं। पुलिस ने कुछ किताबें और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
महिला ने देवी-देवताओं को कहे अपशब्द ---
जांच के दौरान मौके पर मिले ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस मकान में आरोपी रोशन और मायाराम लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे, उसके मालिक भगवानदीन की पत्नी आरती साकेत धर्म विशेष के देवी-देवताओं के संबंध में अनर्गल बातें कह रही थी। प्रारंभिक साक्ष्य मिलने पर महिला को भी आरोपी बनाया गया है। उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दावा है कि बहुत जल्द आरती को भी पकड़ लिया जाएगा।
नाबालिग लड़कियों को बाहर भेजने का आरोप ---
वहीं एसडीओपी आशीष जैन को दी गई एक अन्य लिखित शिकायत में पकड़े गए आरोपियों की पत्नियों समेत फरार महिला पर मझगवां क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से 4 नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बाहर भेजकर अनैतिक कार्यों में धकेलने का आरोप लगाया गया है। उक्त शिकायत की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।