ट्रक से सीधी टक्कर के बाद पलटा कंटेनर ट्रक,जिंदा जल गया ड्राइवर
6 टैंकर पानी का छिड़काव करने के बावजूद ट्रक में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी।
डिजिटल डेस्क,सतना।
कोठी थाना अंतर्गत ठाढी पाथर के पास फर्नीचर से लोड कंटेनर ट्रक (एचआर 38 एए2194) अचानक सामने आए गिट्टी से लोड ट्रक से भिड़त के बाद पलट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई और केबिन में फंसा ड्राइवर अलीम खान पिता इसलाम खान 35 वर्ष (निवासी जिला नूह, हरियाणा) जिंदा जल गया।उसे अपने बचाव के लिए जरा भी वक्त नहीं मिला। वहीं दूसरे ट्रक (यूपी33एटी8212) का ड्राइवर रामजतन पिता सरयू कोल 38 वर्ष निवासी सेमरिया जिला रीवा गंभीर रूप से घायल हो गया। आग की लपटे उसके ट्रक तक भी पहुंच गई थीं पर गनीमत रही कि रामजतन समय रहते बाहर निकल गया, उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कोठी टीआई रोहित यादव ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान बुधवार रात को तकरीबन 2 बजे भीषण दुर्घटना घटित हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम फौरन फायरब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची लेकिन कंटेनर ट्रक में फर्नीचर और फुल टैंक डीजल होने से आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कोठी के साथ ही सतना और जैतवारा से दमकल वाहन बुलाए गए। 6 टैंकर पानी का छिड़काव करने के बावजूद गुरुवार दोपहर 2 बजे तक ट्रक में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी। वही इस हादसे के चलते स्टेट हाइवे पर लंबा जाम लग गया था,जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी।