बदला प्रोग्राम: नहीं उतर पाया सीएम का हेलीकॉप्टर

  • मुख्यमंत्री खजुराहो से सतना नहीं आकर सीधे चित्रकूट लैंड करेंगे।
  • यह खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को पसीना आ गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 08:23 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। 2 घंटे में थम-थम कर हुई महज डेढ़ इंच बारिश से एयरपोर्ट एरिया में भारी जलजमाव और एप्रोच रोड पर पानी भरने की इस घटना की खबर शहर को तब लगी जब एक दिन के चित्रकूट प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के प्रोग्राम में अचानक तब्दीली हुई।

ऐन वक्त पर गुरुवार को प्रशासन को खबर मिली कि मुख्यमंत्री चित्रकूट जाने से पहले खजुराहो से हेलीकॉप्टर से 10 बज कर 50 मिनट पर सतना पहुंचेंगे। एक स्थानीय कार्यक्रम में 25 मिनट रहेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से ही साढ़े 11 बजे चित्रकूट के लिए उड़ान भरेंगे।

जानकारों ने बताया कि यह खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को पसीना आ गया। सांसद गणेश सिंह के साथ कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग वर्मा मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता और कारकेड भी अलर्ट मोड पर आ गई।

नगर निगम ने दिखाई कमाल की फुर्ती

इसी बीच शहर ने एक बड़ा कमाल यह भी देखा कि थकी चाल चलने वाले नगर निगम के अमले ने कमाल की फुर्ती दिखाई। देखते ही देखते पोकलेन मशीनें दौड़ पड़ीं। डिवाइडर पर यह दिखाने के लिए काम लगा दिया गया कि डिवाइडर निर्माणाधीन है। मगर, तमाम कोशिशों के बाद भी अमला वाटर लागिंग को कंट्रोल करने में नाकाम रहा।

इसी बीच बड़ी राहत भरी खबर आई कि सीएम के कार्यक्रम में एक और तब्दील हुई है। अब मुख्यमंत्री खजुराहो से सतना नहीं आकर सीधे चित्रकूट लैंड करेंगे।

2 दिन में तीन बार बदला प्रोग्राम

सीएम डॉ. मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास का प्रोग्राम दो दिन में तीन बार बदला। 31 जुलाई को आधिकारिक जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री एक अगस्त को भोपाल से प्लेन से खजुराहो पहुंचेंगे,फिर खजुराहो से हेलीकॉप्टर से साढ़े 11 बजे चित्रकूट आएंगे।

इसी दिन 3 बजकर 10 मिनट पर चित्रकूट से सिंगरौली के चितरंगी के लिए प्रस्थान करेंगे। एक अगस्त को ऐन वक्त पर बदले प्रोग्राम ने प्रशासन की हालत पस्त कर दी। उन्हें चित्रकूट से पहले सतना लैंड करना था। अंतत: तय हुआ कि सतना नहीं आकर खजुराहो से वह चित्रकूट जाएंगे। 

Tags:    

Similar News