सतना: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सीएम
- 28.10 करोड़ के लोकार्पण और 22.74 करोड़ के शिलान्यास
- जिले को 51 करोड़ के 38 विकास कार्यों की सौगात दी
- योजनाओं से सभी को लाभान्वित करना ही संकल्प यात्रा का उदेश्य
डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां के पटनाखुर्द में मुख्यमंत्री डा.मोहनयादव ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जिले को 51 करोड़ के 38 विकास कार्यों की सौगात दी।
इन्हीं में से सीएम ने 22 करोड़ 74 लाख की लागत के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 22 करोड़ 74 लाख की लागत के 14 निर्माण कार्यों के शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से सभी को लाभान्वित करना ही संकल्प यात्रा का उदेश्य है।
इससे पहले डा. यादव ने श्रीकामदगिरी में अनादि मुखारविंद के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
दिवाली मनाकर जीवन को धन्य बनाएं
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सतना जिले के चित्रकूट की इस धरती में भगवान श्रीराम ने वनवास के दारौन 11 वर्षों तक यहां निवास किया। वनवासियों को गले लगाया और माता शबरी के जूठे बेर खाकर मानवता को धन्य किया। उन्होने कहा कि यह आचरण केवल सनातन धर्म में ही मिलता है।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय चित्रकूट, सतना और अयोध्या के लिये अलौकिक और अद्वितीय है। मुख्यमंत्री ने कहा यह अवसर है कि सभी अपने घरो में 22 जनवरी को दीवाली मनाकर अपने जीवन को धन्य बनाएं। डा.यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश-प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान बनाएगी।
हितलाभों का वितरण
सीएम ने इस मौके पर लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कु.कासमी और पायल को बचत प्रमाण पत्र
पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अभिलाषा, नीतू और शोभावती, स्वस्थ्य बालक प्रतियोगिता के तहत नीतू एवं शोभावती, उज्वला के तहत हरदीप सिंह के अलावा सुनीता, प्रतिमा, प्रमिला को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, सिद्धबाबा महिला स्व-सहायता समूह एवं अंबेडकर स्व सहायता समूह को 5-5 लाख के चेक भेंट किए।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह, सुरेंद्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कोल, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व विधायक रामखेलावन पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह एवं जनपद अध्यक्ष रेणुका पटेल और कृष्णा पांडेय भी उपस्थित थे।
स्मृति सभा में अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम डा.मोहन यादव ने चित्रकूट में डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन की माताश्री सिंधु नारायण महाजन की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने भगवान से पुण्य आत्मा को भगवान को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय भी गए
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव जानकी कुंड स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय भी गए। इस दौरान सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा.बीके जैन और ऊषा चैन ने चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी। सीएम ने मानवता की सेवा के प्रयासों की सराहना की।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.भरत मिश्रा ने मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की आगवानी की। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी डा.जयप्रकाश शुक्ला ने ग्रामोदय संदेश के श्रीरामचंद्र पथ गमन विशेषांक की प्रति भेंट की।