सिंहपुर-कालिंजर हाइवे ४ घंटे जाम करने का मामला,१२ नामजद आरोपियों समेत ३५,अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-27 06:43 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर-कालिंजर स्टेट हाइवे-५६ चार घंटे तक जाम रखने के मामले में सिंहपुर पुलिस ने १२ नामजद समेत ३०-३५ अन्य महिला-पुरुषों के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 341, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में रामबहोरी, प्रकाश पाल, देशराज पाल, उमेश पाल, आशीष पाल, उमेश चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी, अनुज उर्फ रामपाल, शेरू खान, मइया दीन पाल, बिहारी पाल और मातादीन गड़ारी के नाम शामिल हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की भी पहचान की कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमरपाटन थाना अंतर्गत मौहारी-कटरा मार्ग में भी मई को शव रखकर प्रदर्शन और जाम लगाने के मामले में अमरपाटन थाना पुलिस ने ८ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ये है घटनाक्रम

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर निवासी राजबहादुर पाल पिता छन्नू पाल (३८) की २४ मई को भैहाई गौशाला के पास लाश मिली थी। मृतक २२ मई से लापता था। परिजन ने थाने में गुमसुदगी भी दर्ज कराई थी। इस मामले में २५ मई को मृतक के परिवार और गांव के अन्य लोगों ने राजबहादुर की हत्या का संदेह जताकर सिंहपुर-कालिंजर राष्ट्रीय मार्ग-५६ को सुबह १० से दोपहर २ बजे जाम रखा था। पुलिस और जनप्रतिनिधियों की समझाइस के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। पीएम के बाद मृतक के पास सुसाइड नोट मिला तब जाम समाप्त हुआ था। सुसाइड नोट में मृतक ने कर्ज का हवाला देकर मौत को गले लगाने की बात लिखी थी।

Tags:    

Similar News