Satna News: कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, मैहर से उचेहरा आते समय हादसे का हुए शिकार
- कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत
- मैहर से उचेहरा आते समय हादसे का हुए शिकार
Satna News: मैहर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह पुत्र दयपाल सिंह (36) निवासी तेगवा, थाना जमोड़ी जिला सीधी, की सोमवार रात को इचौल के पास सडक़ हादसे में मौत हो गई। उचेहरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिलकराज एक गुमशुदगी की जांच के लिए बाइक से रात करीब साढ़े 11 बजे थाने से रवाना होकर सतना की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान इचौल में अहिरान टोला के पास पहुंचते ही कार क्रमांक एमपी 48 जेडए 2941 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। यह खबर मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी एम्बुलेंस से हेड कांस्टेबल को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। लगभग 12 साल पहले पुलिस में भर्ती हुए तिलकराज सिंह के परिवार में पत्नी और 5 साल की एक बेटी है, जो उचेहरा पुलिस कॉलोनी स्थित आवास में निवासरत थे। कई साल तक यहां सेवारत रहने के पश्चात तीन वर्ष पहले उनका तबादला मैहर के लिए किया गया था। इस घटना से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
मैहर थाने में दी गई सलामी ---
प्रधान आरक्षक तिलकराज के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह उचेहरा में कराने के बाद विशेष वाहन से मैहर थाने के लिए रवाना किया गया, जहां एएसपी मुकेश वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक, टीआई अनिमेष द्विवेदी समेत पुलिस स्टाफ ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वहीं एसपी सुधीर अग्रवाल ने संदेश जारी कर दिवंगत पुलिसकर्मी के प्रति संवेदना जताते हुए उनके परिवार को ढाढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इसी के साथ आकस्मिक मद से पुलिसकर्मी के परिवार को एक लाख की तत्कालिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई।
गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शरीर ---
श्रद्धांजलि के पश्चात प्रधान आरक्षक के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम तेगवा के लिए रवाना किया गया। उनके साथ पुलिस लाइन और मैहर थाने की एक टुकड़ी भी भेजी गई है तो गांव पहुंचने पर सीधी से भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तेगवा जाकर हेड कांस्टेबल को अंतिम विदाई दी। उधर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। कार सवार बिहार के गया में पितृ विसर्जन कर बैतूल लौट रहे थे।