सतना: एक रात में अलग-अलग जगह से केबल और मोटर किए चोरी

  • मुख्य आरोपी समेत 2 को भेजा जेल
  • खबर अगले दिन मिलने पर पीडि़त ने थाने में शिकायत की तो धारा 457, 380 की कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
  • आईपीसी की धारा 467 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 12:59 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। ताला पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 वारदातों का खुलासा किया है। टीआई केएन बंजारे ने बताया कि बीते 31 मई की रात को बिछिया निवासी रामनिवास केवट के खेत पर स्थित बोर से अज्ञात बदमाश केबल काट ले गए, जिसकी खबर अगले दिन मिलने पर पीडि़त ने थाने में शिकायत की तो धारा 457, 380 की कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।

इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर ककलपुर निवासी नारेन्द्र केवट पुत्र दशरथ केवट 26 वर्ष, को उसके रिश्तेदार ललित पुत्र राजभान केवट 22 वर्ष, निवासी पडख़ुरी, जिला सीधी और नाबालिग सहयोगी के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए चुराई गई केबल बरामद करा दी।

एक और वारदात आई सामने

इसी दौरान सेमरिया निवासी धीरेन्द्र पुत्र सत्यदीन यादव ने थाने पहुंचकर 31 मई की रात को ही बोर से समर्सिबल मोटर पम्प चोरी होने की जानकारी देकर पकड़े गए युवकों पर ही संदेह जताया, तो तीनों से एक बार फिर सवाल-जवाब किए गए, जिसमें काफी ना-नुकुर के बाद आरोपियों ने मोटर चोरी की बात स्वीकार कर ली।

उनकी निशानदेही पर मोटर जब्त कर एक नया प्रकरण दर्ज किया।

बाइक की नम्बर प्लेट से छेड़छाड़ पर भी कायमी

आरोपी नारेन्द्र केवट के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी कब्जे में लिया गया, जिसके रजिस्ट्रेशन प्लेट से एक नम्बर गायब था। ऐसे में युवक से पूछताछ की गई, तब उसने चालान और पुलिस को गुमराह करने के लिए गलत नम्बर लिखने और एक अंक हटा देने की करतूत का खुलासा किया, जिस पर आईपीसी की धारा 467 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। आरोपी नारेन्द्र और ललित केवट को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News