सतना: चित्रकूट में बस पलटी, 8 श्रद्धालु घायल
- चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
- बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।
- हादसे में 8 श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आई थीं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई गई है।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 09:22 GMT
डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट में सोमवार रात को एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 8 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जानकीकुंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बस क्रमांक यूपी 79बी 9007 में कानपुर से लगभग आधा सैकड़ा तीर्थयात्री कामदगिरि की परिक्रमा के लिए चित्रकूट पहुंचे थे। रात तकरीबन 11 बजे बस जब द्वितीय मुखारविंद के पास पहुंची, तभी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। हादसे में 8 श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आई थीं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई गई है।