सतना: सीने में चाकू घोपकर साले की हत्या, 3 हफ्ते बाद गिरफ्त में आया आरोपी जीजा

  • सीने में चाकू घोपकर साले की हत्या
  • 3 हफ्ते बाद गिरफ्त में आया आरोपी जीजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-18 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां पुलिस ने साले की हत्या कर फरार चल रहे जीजा को तीन सप्ताह की खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि वृन्दावन पुत्र रामविश्वास कुशवाहा 36 वर्ष, निवासी अमिलिया थाना नागौद, की बहन रूपा कुशवाहा का विवाह आदर्श नगर-टिकुरिया टोला में रहने वाले राजू कुशवाहा पुत्र मोहनलाल कुशवाहा 30 वर्ष, के साथ हुआ था। बीते 27 मार्च को भाईदूज का त्यौहार मनाने वृन्दावन बाइक से बहन और जीजा के साथ गांव गया था। तीनों लोग शाम करीब साढ़े 7 बजे सतना वापस आए, जिसके बाद युवक अपने घर चला गया, तो वहीं राजू ने किसी बात पर नाराज होकर पत्नी रूपा के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़े -कोटर पुलिस ने पकड़ी 65 हजार की अवैध शराब, भाग निकले दो बदमाश, धरपकड़ की कोशिश जारी

बहन को बचाने की कोशिश में गंवाई जान ---

हल्ला-गुहार सुनकर वृन्दावन बीच-बचाव के लिए आगे आया तो आरोपी राजू ने पत्नी को छोडक़र उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने सीने व पेट में आधा दर्जन घातक वार किए, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद हमलावर भाग निकला। तब बहन रूपा और पत्नी शोभा गंभीर रूप से घायल वृन्दावन को जिला अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। 30 मार्च की सुबह पीडि़त की मौत हो गई।

यह भी पढ़े -नाबालिग के साथ अपहरण-दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अंतत: गिरफ्त में आया आरोपी ---

तब मर्ग डायरी मिलने पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजू कुशवाहा की तलाश शुरू कर दी गई, मगर वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने लगा। अंतत: 17 अप्रैल की सुबह मुखबिर की सूचना पर टिकुरिया टोला में दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े -पत्नी के सामने चाकू से हमला कर युवक की हत्या, पांच घंटे के अंदर पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार

Tags:    

Similar News