पतेरी स्थित तलइया बस्ती में बमबाजी का मामला, एफएसएल टीम ने लिए ब्लड और बारूद के कणों के सेंपल, ४ घंटे चली पड़ताल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-29 08:21 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पतेरी की तलइया बस्ती में २७ मई को हुई बमबाजी के मामले में शनिवार को एफएसएल रीवा के सीनियर डॉक्टर आरपी शुक्ला टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। टीम ने सुबह १० बजे से ४ घंटे तक घटनास्थल की बारीकी से जांच कर मौके से बारूद के कण और ब्लड सेंपल प्रिजर्व किए। टीम के मुताबिक बम में उपयोग किया गया विस्फोटक कितना पावरफुल और किस रेंज का था, इसकी जांच के लिए सेंपल फॉरेंसिक लैब सागर भेजे जाएंगे। लैब से १५ दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। टीम में डॉ. आरपी शुक्ला के साथ जिले की एफएसल टीम से प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा और आरक्षक मुकेश यादव शामिल रहे।

९ वोल्ट की बैटरी जब्त

एफएसएल के साथ ४ सदस्यीय बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। टीम को घटनास्थल से ९ वोल्ट की एक बैटरी मिली है। बीडीएस की टीम ने भी दीवारों से विस्फोटक के कणों के सेंपल कलेक्ट किए। बैटरी के साथ ये सेंपल भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब सागर भेजे जाएंगे।

घायल हमलावर जबलपुर रेफर

उधर बमबाजी के दौरान घायल हमलावर राजेश सोंधिया (३२) निवासी धोबिया टंकी के पास जिला रीवा की हालत गंभीर होने पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज रीवा से जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि घायल छविराज कोरी और माधुरी कोरी का मेडिकल कॉलेज रीवा के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

घटनाक्रम पर एक नजर

उल्लेखनीय है कि हमलावर राजेश सोंधिया २७ मई को शाम ५ बजे ऑटो से पतेरी में तलइया बस्ती स्थित छविराज कोरी के घर पर पहुंचा। छविराज सो रहा था। आरोपी घर में घुसा, छविराज की पत्नी माधुरी ने जब यंू घर में घुसने पर आपत्ति की तो जवाब में उसने चाकू से हमला कर दिया। पहला प्रहार सीधे पेट में और जांघ में लगा। गंभीर रुप से घायल माधुरी कोरी वहीं पर गिर पड़ी। उसकी सास फूलमती ने बेटे छविराज को जगाया तो आरोपी ने उस पर बम से हमला कर दिया। छविराज का चेहरा जहां बुरी तरह से जख्मी हो गया, वहीं हमलावर के हाथ का पंजा भी उड़ गया था। घटना के बाद भीड़ ने आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था।

Tags:    

Similar News