सतना: जेल भेजा गया पत्नी की हत्या का आरोपी, मामूली बहस पर गला घोटकर ले ली थी जान
- जेल भेजा गया पत्नी की हत्या का आरोपी
- मामूली बहस पर गला घोटकर ले ली थी जान
डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि रचना पाल 20 वर्ष, की शादी लगभग 6 महीने पहले रामप्रकाश पुत्र रामसहेश पाल 22 वर्ष, निवासी शिवसागर के साथ हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच छोटी-मोटी कहासुनी होती रहती थी। विगत दिनों नवविवाहिता की रिश्तेदारी में एक शादी समारोह था, जिसमें निमंत्रण के बावजूद रामप्रकाश नहीं गया। इसी बात को लेकर 30 जनवरी की रात को पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। तब आरोपी युवक ने गुस्से में मारपीट करते हुए रचना के गले में पहने धागे को पूरी ताकत से कस दिया, जिससे उसका दम घुट गया और मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी रात भर लाश के पास बैठा रहा, उसने रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी की कोशिश भी की, लेकिन जान देने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
यह भी पढ़े -कार में 3 लाख के नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार
ऐसे सामने आई घटना ---
31 जनवरी की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई, पर जवाब नहीं आया। तब पिता रामसहेश ने खिडक़ी से अंदर देखा तो बेटा गले में फंदा कस रहा था और बहू बिस्तर पर पड़ी थी। यह दृश्य देखकर सकते में आए पिता और परिजन किसी तरह खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसे और युवक को रोक लिया। अंदर जाने पर ही उन्हें रचना की मौत की बात पता चली। तुरंत ही यह खबर थाने में दी गई तो पुलिस टीम के साथ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह जांच के लिए पहुंच गए। उन्होंने प्रारंभिक पड़ताल में ही हत्या का संदेह जताया था, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गई। तत्पश्चात आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो घंटों तक बरगलाने के बाद अंतत: जुर्म कबूल कर पूरी कहानी उगल दिया। तब धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर गुरुवार की दोपहर आरोपी रामप्रकाश को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।