सतना: 1.32 लाख की अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए अवैध रूप से जुटाई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 12:47 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

नादन-देहात पुलिस ने कंचनपुर गांव में दबिश देकर 1 लाख 32 हजार की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई संजय दुबे ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर निवासी रामदीन पुत्र सुख्खा प्रसाद पटेल के मकान में दबिश देकर तलाशी ली गई तो 1 लाख 32 हजार 3 सौ रुपए की 312 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हो गई। तब रामदीन को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने रामभरोसे पुत्र हरिलाल सिंह 42 वर्ष, निवासी भास्करपुर जिला चंदौली (यूपी) को 10 हजार रुपए महीने पर घर किराये पर देने का खुलासा किया।

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

यह बात पता चलते ही सरगर्मी से रामभरोसे की खोज शुरू की गई, जिसे कई घंटों की तलाश के बाद गांव से भागने की कोशिश में हाइवे के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में देहात पुलिस के साथ बदेरा थाना इंचार्ज अरूण सोनी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। बताया गया है कि शराब के यह खेप विधानसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए अवैध रूप से जुटाई गई थी।

Tags:    

Similar News