ट्रांसपोर्टर की हत्या का 6वां आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, मामा के साथ जेल भेजा गया आर्मी का जवान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-07 06:31 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। ट्रांसपोर्टर रजनीश पुत्र राजबहोर गुप्ता 28 वर्ष, निवासी मनिकवार जिला रीवा की हत्या के 6वें आरोपी अंकित त्रिपाठी को अमरपाटन पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे सतना लाया जा रहा है। वारदात के बाद आरोपी भागकर महाराष्ट्र चला गया था, लेकिन पुलिस की तेजी और साइबर टीम की सक्रियता के चलते ज्यादा देर तक बच नहीं पाया। इस बीच हत्याकांड के मास्टर माइंड और आर्मी के जवान नीलेन्द्र पुत्र दिनेश त्रिपाठी 25 वर्ष, निवासी चुआं थाना गोविंदगढ़, के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा और कारतूस समेत लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं, तो ट्रांसपोर्टर से सम्पर्क साधकर व्यवसाय में 10 लाख लगवाने वाले उसके मामा कपिल मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्रा 30 वर्ष, निवासी एसएफ चौक रीवा के घर से 2 चेक जब्त किए गए, जिनमें से एक पर 5 लाख और दूसरे पर 1 लाख 80 हजार रकम भरी हुई थी। यह दोनों चेक मृतक ने नीलेन्द्र के नाम पर बनाकर दिए थे। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर से 3 लाख 20 हजार रुपए किस्तों में प्राप्त कर लेने का भी खुलासा किया, जिसके बाद दोनों को रविवार शाम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ये है पूरा घटनाक्रम ---

गौरतलब है कि 3 अगस्त की सुबह अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा गांव में 28 वर्षीय रजनीश गुप्ता निवासी मनिकवार, जिला रीवा, की लाश पड़ी मिली थी, जिसके पोस्टमार्टम में मारपीट में हत्या की बात सामने आने पर धारा 302 और 201 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। तब ज्ञात हुआ कि रुपयों के लेनदेन में फौजी नीलेन्द्र त्रिपाठी ने अपने ड्राइवर छोटू उर्फ अनुराग पटेल निवासी बुढेरूआ समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर रजनीश को रीवा से अगवा कर लिया था। आरोपियों ने उसे बुढेरूआ लाकर बुरी तरह पीटा और मरणासन्न हालत में सडक़ किनारे छोडक़र भाग गए थे। पुलिस ने छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उससे मिली जानकारी पर अपहरण के लिए बोलेरो का इंतजाम कराने वाले अतुल पटेल तथा बोलेरो ड्राइवर भूपेन्द्र पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों को धारा 120बी का आरोपी बनाकर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं गोरखपुर से गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंड नीलेन्द्र के बयान पर साजिश का अहम किरदार रहे उसके मामा अतुल मिश्रा को भी पकड़ लिया गया था।

Tags:    

Similar News