सतना: मैहर से कार लूटने वाले 6 बदमाश यूपी में गिरफ्तार, साथी की बीमारी का बहाना बनाकर ली थी लिफ्ट
- मैहर से कार लूटने वाले 6 बदमाश यूपी में गिरफ्तार
- साथी की बीमारी का बहाना बनाकर ली थी लिफ्ट
- हाथ-पैर बांधकर मालिक को हाइवे पर फेंका
डिजिटल डेस्क, सतना। अपने साथी की बीमारी का बहाना बनाकर लिफ्ट हासिल करने के बाद मैहर निवासी को प्रयागराज हाइवे पर फेकते हुए कार लूटने वाले यूपी के आधा दर्जन बदमाशों को चित्रकूट पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपियों से कट्टा-कारतूस और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। चित्रकूट एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मैहर निवासी रामलाल सोनी 28 फरवरी की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर नई कार से जा रहे थे, तभी रास्ते में 4 लोगों ने हाथ दिखाकर गाड़ी रुकवाई और अपने एक साथी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने की गुजारिश की, तो मानवता के नाते रामलाल मान गए और पांचों को कार में बैठा लिया।
चाय पीते ही बेसुध हो गया पीडि़त ---
अस्पताल के लिए चलने के कुछ दूर बाद ही बदमाशों ने एक होटल के पास गाड़ी रुकवाकर चाय पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद जब होश आया तो रामलाल के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह पीछे की सीट पर 3 बदमाशों के बीच पड़े थे। लुटेरों का ही एक साथी कार चला रहा था। देर रात प्रयागराज हाइवे पर बरगढ़ से मऊ के बीच जब गाड़ी पहुंची तो बदमाशों ने अपहृत को नीचे उतार दिया। आरोपियों ने फोन कर अपने दो अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। सभी ने कार मालिक की बेदम पिटाई कर उसे झाडिय़ों में फेंक दिया और फिर गाड़ी लेकर चम्पत हो गए। 29 फरवरी की सुबह पीडि़त किसी तरह सडक़ पर आया और मदद लेकर बरगढ़ थाने पहुंचा, जहां उसके बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
और पकड़ में आ गया गिरोह ---
मैहर से लेकर बरगढ़ तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया। इसी कवायद में 5 मार्च की तडक़े पुख्ता सूचना मिलने पर मऊ के टिकरा शिवम के डेरा पर दबिश देते हुए आरोपी शिवम पटेल और अजीत पटेल निवासी टिकरा, सोनू साहू व रवि लोनिया निवासी गोविंदगढ़ जिला रीवा, सतेन्द्र पाठक निवासी अजरौली-फतेहपुर और आफताब अंसारी निवासी झारखडं, को पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा, 2 कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक और कार जब्त की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।