सतना: चित्रकूट मेला में तैनात किए गए 500 जवान

सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी एएसपी ग्रामीण विक्रम सिंह के कंधों पर रहेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-10 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

चित्रकूट में दीपावली मेला प्रारंभ हो चुका है, दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को धनतेरस तिथि के साथ यह सिलसिला और तेज होगा। पुलिस के अफसर 5 दिनों में 22 से 25 लाख लोगों के आने की संभावना जता रहे हैं, मगर चुनावी व्यस्तताओं के चलते विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार पुलिस बल की उपलब्धता सीमित है। इसके बावजूद 500 जवानों को तैनात किया जा रहा है, जिनमें रीवा से एसएएफ की 9वीं बटालियन की एक कंपनी भी शामिल है। सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी एएसपी ग्रामीण विक्रम सिंह के कंधों पर रहेगी, जिनके साथ चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर सहायक अधिकारी रहेंगे।

वालेंटियरों की ली जा रही हैं सेवाएं

एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बल की कमी को दूर करने के लिए वालेंटियर्स की सेवाएं ली जाएंगी। चित्रकूट पुलिस के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे कम से कम 5 सौ स्वयंसेवक तैयार करें जो मेला ड्यूटी में पुलिस के साथ मिलकर सुचारू व्यवस्था बनाने में सहयोग कर सकें। पूर्व के वर्षों में जिन स्थानों पर 5 से 6 पुलिस जवान तैनात किए जाते थे, वहां पर अब एक जवान के साथ 4 से 5 वालेंटियर लगाकर मेला को सम्पन्न कराने की योजना तैयार की गई है।

Tags:    

Similar News