सतना: कोलगवां और सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का सामान बरामद

  • कोलगवां और सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
  • 11 लाख से अधिक का सामान बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-23 04:33 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। ऑटो रिक्शा में अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को कोलगवां पुलिस ने गुरुवार की रात पकड़ा तो दो बड़ी चोरियों का राज खुल गया। यही शराब तस्कर रीवा रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान एवं सिविल लाइन क्षेत्र के एक गोदाम से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने के मामले में संलिप्त पाए गए। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर हवाई पट्टी के पास संदिग्ध स्थिति में खड़े ऑटो रिक्शा की तलाशी ली गई, जिसमें 54 लीटर अवैध देशी शराब पाई गई। इसी ऑटो में सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने शहर की दो बड़ी चोरियों में शामिल होने का खुलासा कर दिया, जबकि इनका एक अन्य साथी फरार है।

शराब तस्कर निकले चोर

पुलिस ने बताया कि हवाई पट्टी के पीछे खाली मैदान पर गुरुवार की देर शाम ऑटो क्रमांक एमपी 19 जेडडी 5337 संदिग्ध स्थिति में खड़ा था। इस वाहन में अवैध शराब के साथ बिना बिल के टीवी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे थे। संदेह होने पर पुलिस ने जब ऑटो में सवार अतुल उर्फ महेन्द्र रैकवार पिता मइयादीन (24) हाल निवासी पुष्पराज कालोनी एवं बालवेन्द्र गुप्ता पिता कन्हैयालाल (26) निवासी शारदा कालोनी, मारुती नगर से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने फरवरी और मार्च में की गई दो बड़ी चोरियों में शामिल होने की बात कही। जबकि इनका एक साथी राजेश्वर सिंह उर्फ शानू, निवासी कालीबाड़ी मंदिर बरदाडीह चौक मुख्त्यारगंज फरार है। पुलिस ने बताया कि विगत 9-10 मार्च की रात रीवा रोड स्थित विनोद टीवी सेंटर में उक्त तीनों लोगों ने शटर तोडक़र दुकान से 9 एलईडी टीवी, 3 इंडक्शन, 1 लैपटॉप, 1 डीवीआर और अन्य उपकरण चोरी कर लिए थे। इसी तरह विगत 15-16 फरवरी की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमौधा-करही रोड पर स्थित एक गोदाम की खिडक़ी तोडक़र इन चोरों ने 12 सेट एयरकंडीशन पार कर दिए थे।

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में बसपा ने उतारे सात लोकसभा प्रत्याशी,5 सामान्य और 2 आदिवासी नेताओं के नाम

ये सामान बरामद--

तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 457, 380 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी राजेश्वर सिंह उर्फ शानू की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11 एयर कंडीशनर, 6 एलईडी टीवी, 2 इंडक्शन, 1 इलेक्ट्रिक प्रेस, 54 लीटर अवैध देशी शराब एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा सहित 11 लाख 35 हजार का सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े -6 माह बाद गिरफ्त में आया नकली नोट गैंग का फरार आरोपी

इनकी रही भूमिका----

30 दिन के अंदर 2 बड़ी चोरियों का खुलासा करने में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी, एसआई राजकुमार मिश्रा, एपी मिश्रा,सायबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, दीपेश पटेल प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, भागीरथ मीणा, अंकित सिंह, आरक्षक शिवम तिवारी, कृष्णरंजन सिंह, धर्मेंद्र गुर्जर, उपेश पाठक, सतेन्द्र सिंह, रिंकू जाटव की सराहनीय भूमिका रही है।

यह भी पढ़े -सीजर के 6 घंटे बाद एचडीयू में प्रसूता की मौत, परिजन ने नर्सिंग स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

Tags:    

Similar News