सतना में एक वर्ग फीट की कीमत 1.60 लाख रुपए!

पुराने पॉलीटेक्निक परिसर की भूमि के लिए विस्टा सेल्स ने लगाई आश्चर्यचकित करने वाली उच्चतम बोली

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-09 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

सतना जैसे मझौले शहर में एक वर्गफीट भूमि की क़ीमत क़रीब 1,60,098.39 रुपए हो सकती है? ये आँकड़ा आश्चर्यचकित करने वाला है पर है बिलकुल सच। मप्र की पुनर्घनत्वीकरण नीति 2016 के तहत सिविल लाइंस स्थित पुराने पॉलीटेक्निक परिसर की 8771.97 वर्ग मीटर (94,386.40 वर्ग फीट) भूमि की हाल ही में हुई नीलामी में आश्चर्यचकित कर देने वाली बोली लगी है. इस ज़मीन के लिए साधिकार समिति ने कलेक्टर गाइडलाइन से आँकलन कर अपसेट प्राइज़ 76 करोड़ रुपए रखी थी इसमें दो कंपनियों ने बोली लगाई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक़ इसमें उच्चतम बोली 1511,11,11,151 रुपए (क़रीब 1511.11 करोड़ रुपए ) की विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लगाई जबकि समदडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 121,99,99,999 रुपए (क़रीब 121.99 करोड़ रुपए) की बोली लगाई। जब ये बिड खुली तो वहां मौजूद अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने भी दांतों तले अंगुली दबा ली। जानकारी के मुताबिक़ सतना में अधिकतम 10-20 हज़ार रुपये वर्ग फीट जमीनभी मुश्किल से ही बिकी है।

ये है प्रोजेक्ट प्लान

इस भूमि पर पहले पॉलीटेक्निक भवन स्थित था। नया भवन बनने के बाद इसे पुर्नघनत्वीकरण योजना में शामिल किया गया। उल्लेखनीय जिला पंजीयक ने वर्ष 2022-23 की कलेक्टर गाइड लाइन के तहत इसकी कुल कीमत 75 करोड़ 8 लाख 81 हजार तय की है। इसके ऑक्शन से प्राप्त राशि से यहां एमपी हाउसिंग बोर्ड को कुल 56 करोड़ 20 लाख के विकास एवं निर्माण करने है। 26 करोड़ 70 लाख में 112 शासकीय आवास, 4 करोड़ में बाउंड्री वॉल, 5 करोड़ में 2 मंजिला मल्टी लेवल पार्किग, 4 करोड़ में लोक निर्माण विभाग का कार्यालय भवन, और कलेक्ट्रेट के पास 15 करोड़ 50 लाख में 524 सीटर ऑडीटोरियम बनाना है।

Tags:    

Similar News