सतना: जुआ-फड़ से 84 हजार नकदी के साथ 3 जिलों के 10 गिरफ्तार

  • मास्टरमाइंड की कार समेत बाइक और 11 मोबाइल जब्त
  • खबर मुखबिर के जरिए मिली, तो फौरन अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी गई
  • धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-31 08:11 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर थाना अंतर्गत राजनगर के पास जुआ-फड़ में रुपयों की हार-जीत के दांव लगाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से नकदी समेत मोबाइल, कार और बाइक जब्त की गई हैं।

सभी आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात को लगभग 2 बजे केजेएस फैक्ट्री की पुलिया के पास बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के एकत्र होकर जुआ खेले जाने की खबर मुखबिर के जरिए मिली, तो फौरन अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी गई।

पुलिस के पहुंचते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई, मगर घेराबंदी के चलते आरोपी नहीं निकल पाए। थोड़ी जद्दोजहद के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 84 हजार नकदी, 11 मोबाइल फोन, ताश की 3 गड्डी के अलावा कार (एमपी 19 सीसी 8108) और बाइक (एमपी 19 जेडई 1436) को जब्त कर लिया गया।

सभी आरोपियों को थाने लाकर 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी की गई। वहीं मंगलवार सुबह धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को उपजेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, नादन टीआई संजय दुबे, एएसआई नेक सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, विपिन सोंधिया, रवि चौहान, जय बागरी, आरक्षक विनय शुक्ल, राजेन्द्र सिंह, संजय यादव ने अहम भूमिका निभाई।

इन पर हुई कार्रवाई 

जुआ-फड़ से गिरफ्तार आरोपियों में सरगना अतुल जैन पुत्र कैलाशचन्द्र जैन 39 वर्ष, निवासी पेप्टेक सिटी, थाना सिविल लाइन, जयन वाधवानी पुत्र परमानंद 34 वर्ष, निवासी झूलेलाल मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली, लवकेश जैन पुत्र महेश जैन 33 वर्ष, निवासी पतेरी, थाना सिविल लाइन, शेख अनवर पुत्र शेख मुनीर 28 वर्ष, निवासी विजयराघवगढ़, नारायण चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद चौधरी 48 वर्ष, निवासी मंगलनगर, संदीप मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा 45 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, मंगल सिंह पुत्र स्व. प्रीतमलाल 36 वर्ष, निवासी रघुनाथगंज, अंजू गर्ग पुत्र रामाधार गर्ग 41 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, जिला कटनी, राजेश पांडेय पुत्र रघुवंश पांडेय 41 वर्ष, निवासी बडग़इया रोड, थाना मैहर, साजन बागरी पुत्र बेटानीलाल बागरी 25 वर्ष, निवासी धौरहरा, थाना सिंहपुर, के नाम शामिल हैं।

आरोपी अतुल के खिलाफ पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाने में अलग-अलग धाराओं में 23 अपराध पंजीबद्ध हैं, जबकि राजन बागरी के खिलाफ सिंहपुर में 4 प्रकरण, नारायण चौधरी, संदीप मिश्रा और अंजू गर्ग के खिलाफ नागौद में 1-1 अपराध दर्ज है।

Tags:    

Similar News