घटना: पुलिस जीप ने चार लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

  • हादसे में गई जान
  • लोगों को मारी टक्कर
  • एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 15:07 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। तेज रफ्तार पुलिस जीप द्वारा चार लोगों को टक्कर मारे जाने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कराड़-ढेबेवाड़ी मार्ग पर हुए इस हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे कराड़, कुसर गांव की सीमा में हुआ। इसमें मारे गए युवक का नाम सुजल उत्तम कांबले (17 वर्ष, निवासी कोलेवाडी, कराड़, सातारा) है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ढेबेवाड़ी रोड पर जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात ढेबेवाड़ी थाने की जीप कराड़ से ढेबेवाड़ी की ओर जा रही थी। जीप पुलिसकर्मी शंकर खेतमार चला रहे थे। कुसर गांव की सीमा पर पहुंचने के बाद अचानक चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया और चारों को उड़ा दिया। इसमें एक युवक सुजल कांबले की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाके के ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण ढेबेवाड़ी रोड पर जमा हो गये। कराड़ तालुका पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां दाखिल हुए। इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस जीप चालक शंकर खेतमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Tags:    

Similar News