कार्रवाई: मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कारवाई में एमडी ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश
- 4 आरोपी गिरफ्तार
- सवा दो लाख की ड्रग्स बराम
- मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कारवाई
डिजिटल डेस्क, पुणे। सेना की दक्षिणी कमान मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सेना क्षेत्र से मेफेड्रोन (एमडी) नामक ड्रग की तस्करी का खुलासा किया है। इस तस्करी में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में खडक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से 2 लाख 14 हजार रुपये कीमत का मेफेड्रोन (ड्रग्स) और 1 लाख दस हजार रुपए कीमत के चार मोबाइल फोन सहित कुल सवा तीन लाख रुपए का माल जब्त किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबि, सेना की दक्षिणी कमान मिलिट्री इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये सभी आरोपी ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस की अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की मदद ली गई। क्राइम ब्रांच और दक्षिणी कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार पेठ में स्नेहदीप के बंगले के सामने सार्वजनिक सड़क पर जाल बिछाया। यहां आए आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई। इसमें उनके पास मेफेड्रोन ड्रग पाया गया। उनके चारों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में ऋणीत बिपिन खाडे की उम्र 19, निवासी अरविंद कॉम्प्लेक्स, सिंहगड रोड, हिंगणे, चैतन्य शिवाजी सावले उम्र 27, निवासी कमल प्रीत लीप सोसायटी, किरकटवाडी, सार्थ वीरेंद्र खरे उम्र 19 साल निवासी शिवसागर सिटी और विशाल कमलेश मेहता उम्र 19 साल निवासी वरवडे बस्ती शामिल हैं। जब्कि उनका साथी अनुष जोतिबा माने (निवासी घोरपडे पेठ, पुणे) फरार हो गया है, उसकी खोजबीन जारी है। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लक्ष्मण घोरपडे ने खड़क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।