सातारा में हादसा: सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी युवती, हालत बनी है गंभीर

  • स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बचाया
  • सेल्फी लेते समय एक युवती 100 फीट गहरी खाई में गिरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 10:52 GMT

डिजिटल डेस्क, सतारा / पुणे। सातारा जिले में सेल्फी लेते समय एक युवती 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्थानीय लोगों ने रस्सी के जरिए युवती को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर है। युवती सातारा में घूमने आई थी। शनिवार (3 जुलाई) को पुणे का एक ग्रुप थोसेघर वाटरफॉल घूमने आया था। ग्रुप में वारजे की रहने वाली 29 वर्षीय नसरीन अमीर कुरैशी भी शामिल थी। बोराने घाट पर सेल्फी लेते समय वह फिसल गई और 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। उसे खाई में गिरता देख ग्रुप के लोगों के हाथ-पैर फूल गए।

उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और रस्सी की मदद से नसरीन को सफलतापूर्वक खाई से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए सातारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सातारा कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने हादसे के बाद पर्यटन स्थलों और झरनों को बंद करने का आदेश दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऐसे में लापरवाही की चर्चा भी हो रही है। 


Tags:    

Similar News