घटना: अहमदनगर- आष्टी ट्रेन के पांच कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  • अहमदनगर- आष्टी ट्रेन
  • पांच कोच में लगी आग
  • कोई हताहत नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 12:55 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। अहमदनगर-आष्टी रेलवे में वालूज (अहमदनगर जिला) के पास आग लग गई है। सोमवार दोपहर आष्टी से वापसी में लगी इस आग में पहले ट्रेन के दो कोच प्रभावित हुए और फिर यह आग पांच कोच तक पहुंच गई। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई क्योंकि ट्रेन में भीड़ नहीं थी। हालाँकि इस आग से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। आग फैलने के बाद गार्ड ब्रेक कोच और चार कोच समेत कुल पांच कोच में आग लग गई है। स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया और करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। रेलवे विभाग का प्रशासन आग लगने की वजहों को ढूंढने में जुट गया है।

सितंबर 2022 में अहमदनगर से आष्टी चरण में नगर-बीड-परली मार्ग पर ट्रेन सेवा शुरू की गई है। शुरुआत में दो ट्रेनों को छोड़ा जा रहा था। हालांकि, यात्रियों की कम प्रतिक्रिया के कारण, सुबह में केवल एक ट्रेन जारी की जाती है। इसके अनुसार सोमवार की सुबह यह ट्रेन नगर से यात्रियों को लेकर आष्टी गयी। वहां से लौटते वक्त नगर तालुका के वालूज गांव के पास आग लग गई। यह घटना नगर-सोलापुर हाईवे क्रॉसिंग के पास हुई। पहले इंजन के पिछले दो डिब्बों में आग लग गयी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। तब तक यह आग पांच डिब्बों तक पहुंच चुकी थी। आग का पता चलते ही ट्रेन रोक दी गई। इस ट्रेन में सवार यात्री समय रहते उतर गए और बच गए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।आख़िरकार 4 बजे तक आग बुझाई जा सकी। आग लगने के कारणों की जांच रेलवे प्रशासन द्वारा की जायेगी।

Tags:    

Similar News