पन्ना: संतान सप्तमी पर महिलाओं ने की पूजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-22 10:38 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर सहित ग्रामीण अंचलों में देवरी, कचौरी, बिसानी, टिकरिया, बोरी में संतान सप्तमी का व्रत बङे ही विधि विधान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माताओं ने अपनी संतान की प्रसन्नता के लिए संतान सप्तमी का व्रत रखकर उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की। भादप्रद शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पूजा जाने वाला यह व्रत माताएं अपने पुत्र एवं पुत्री की दीर्घायु कुशलता तथा उनके सुखद भविष्य के लिये करतीं हैं। इस अवसर पर देवरी के पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया की द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण एवं बलदाऊ की रक्षा के लिए देवकी ने व्रत रखा था तब से यह परंपरा चली आ रही है। इस पूजा में खासकर महिलायें घर में मालपुये का प्रसाद भगवान को अर्पित करती है और यही सात मालपुये आपस में बांटकर ग्रहण करतीं हैं। इस दिन चांदी की चूडी को पूजन स्थल में रखा जाता है। इस कारण चांदी के कडे, चूडियां व छल्ले जमकर बिके। महिलाओं ने अनेक स्थानों पर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर पूजा-अर्चना की।

Tags:    

Similar News