Panna News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक
- सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक
- कई मुद्दों पर हुई बातचीत
- डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे
Panna News। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के दृष्टिगत एडीआर भवन में बैठक हुई। वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत शनिवार 14 दिसम्बर को समस्त न्यायालयों में आयोजित की जाएगी।
इसमें राजीनामा के माध्यम से अधिकतम प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधान जिला न्यायाधीश ने अभिभाषक संघ के सदस्यों के साथ हुई बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से क्लेम प्रकरणों, मोटर दावा दुर्घटना, सिविल अपीलए क्रिमिनल अपील प्रकरणों के अधिकाधिक संख्या में तथा गत लोक अदालत से 10 प्रतिशत अधिक मामलों के निराकरण कराने की अपेक्षा की गई।
बैठक में जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार सहित जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित बडके, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, शासकीय अभिभाषक किशोर श्रीवास्तव, मीडिएटर अधिवक्ता आशा खरे, धर्मेन्द्र पाण्डेय एवं लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, अधिवक्ता एम.एल. अवस्थी, दीपक उपाध्याय, पवन शुक्ला, अशोक शर्मा एवं कुंवर बहादुर उपाध्याय और लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।