Panna News: खेत में लगे 15 गांजे के हरे पेड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार

  • पन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • खेत में अवैध गांजा उगाने वाला आरोपी किसान गिरफ्तार
  • जप्त किए 15 गांजे हरे पेड़

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 20:16 GMT

Panna News। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन्द्रा चौकी क्षेत्र के ग्राम रीछी में एक व्यक्ति अपने अधिपत्य के खेत में अवैध रूप से लगाए गए गांजे के 15 नग पेड़ों को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जप्त किए गए गांजे के हरे पोधौं का कुल वजन 3.498 किलोग्राम तथा कीमत 34 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखवीर उर्फ कल्लू लोधी पिता स्वर्गीय खुशीराम लोधी उम्र 56 वर्ष निवासी रीछी थाना सिमरिया के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी दी गई है उसमें बताया गया है कि चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक संतोष यादव को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम रीछी में सुखवीर उर्फ कल्लू लोधी अपने अधिपत्य के खेत में पडवार हार में अवैध गांजे के छोटे-बडे पौधे लगाए हैं। चौकी प्रभारी द्वारा घटना की तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व में सूचना पर रेड कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई।

खेत की तलाशी लिए जाने पर आरोपी के खेत में कुल 15 नग छोटे-बडे हरे पेड़ पाए गए जिसकी विधिवत तौल करते हुए जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक संदीप दीक्षित थाना प्रभारी सिमरिया, उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव चौकी प्रभारी मोहन्द्रा, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, इदुल बक्स, रवि पाठक आरक्षक राहुल पटेल अजय प्रजापति, नंद किशोर माथुर का सराहनीया योगदान रहा।

Tags:    

Similar News