पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत खजुरी कुड़ार का मामला: महिला पंच के पति ने पंचायत भवन के अंदर पंचायत सचिव से की मारपीट

  • महिला पंच के पति ने पंचायत भवन के अंदर पंचायत सचिव से की मारपीट
  • पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत खजुरी कुड़ार का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 08:12 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की सिविल लाइन चौकी अंतर्गत आने वाली पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ग्राम खजुरी कुड़ार में पंचायत के सचिव के साथ पंचायत भवन के अंदर पहुंचे महिला पंच के पति द्वारा विवाद कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर ग्राम पंचायत खजुरीकुड़ार के सचिव ठाकुर प्रसाद यादव द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आरोपी महाराज सिंह उर्फ बिटवा यादव वार्ड क्रमांक १२ खजुरी कुड़ार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा १32, 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना विवाद को लेकर पंचायत सचिव ठाकुर प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पंचायत खजुरी कुड़ार में वर्ष २०२१ से सचिव के पद पर पदस्थ है। पंचायत के महाराज सिंह उर्फ बिटवा यादव की पत्नी श्रीमती नौनीबाई यादव वार्ड नंबर १२ से पंच है इसी बात का फायदा उठाकर महाराज सिंह आए दिन पंचायत भवन में आकर किसी न किसी बात को लेकर विवाद व दादागिरी करता रहता है।

यह भी पढ़े -भोपाल शहर में आयोजित सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2024, यश बुंदेला ने जीता सुपर माडल का खिताब

दिनांक ९ अगस्त को दोपहर लगभग २ बजे पंचायत भवन के अंदर अपने रोजगार सहायक शिवेन्द्र चनपुरिया एवं पटवारी अखण्ड बागरी के साथ शासकीय कार्य किसानों की केवाईसी कर रहा था उसी समय महाराज सिंह यादव पंचायत भवन आया और गाली-गलांैच करते हुए बोला कि सचिव तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझसे बिना पूंछे किसानो की केवाईसी करने की तब मैंने कहा कि शासन का आदेश है शासकीय कार्य रहा हूं अनावश्यक गालियां न दो इतने में महाराज सिंह यादव ने मेरी कालर पकड ली और थप्पड़ गाल में मार दिया तथा धक्का देकर गिरा दिया। मेरे चिल्लाने पर रोजगार सहायक शिवेन्द्र व पटवारी अखण्ड बागरी ने ललकार कर बीच-बचाव किया। जाते समय महाराज सिंह उर्फ बिटवा यादव गालियां देते हुए कहा रहा था कि आज के बाद पंचायत मे शासकीय कार्य करने आया तो जान से मार दूंगा। इस घटना के बाद उसने १०० डायल लगाया और डायल १०० से रिपोर्ट करने पुलिस के पास पहुंचा।  

यह भी पढ़े -1 अरब 29 करोड विकास कार्यों से बदलेगी पन्ना की तस्वीर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने दो साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धि

Tags:    

Similar News