Panna News: थाना प्रभारी ने ली पटाखा विक्रेताओं की बैठक

  • सुरक्षा संबधी इंतजाम करने के संबध में
  • थाना प्रभारी ने ली पटाखा विक्रेताओं की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 11:28 GMT

Panna News: प्रकाश पर्व दीपावली को देखते हुए पटाखा मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को सुरक्षा संबधी इंतजाम करने के संबध में शाहनगर थाना प्रभारी श्रीमती अनीता कुडापे द्वारा समस्त पटाखा व्यवसाईयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पटाखा दुकानदार अपनी दुकानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम रखेंगे। थाना प्रभारी ने आगजनी से बचने के लिये सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अलग-अलग बाल्टी में पानी, रेत तथा अग्निशामक यंत्र आवश्यक रूप से रखेगें। साथ ही बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करें जिससे किसी प्रकार का शाट शर्किट न हो।

यह भी पढ़े -शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

सभी पटाखा दुकानदारों को अस्थाई लाइसेंस लेना होगा। यह अस्थाई लाइसेंस सिर्फ तत्कालिक व्यवसाय करने के लिए दिया शासन की ओर से दिया जाता है। सभी लाइसेंस धारक अपनी-अपनी दुकान के सामने लाईसेंस धारी का नाम, पता का मोबाइल नम्बर आदि की पट्टिका लगायेंगे। रात में चौकीदार की व्यवस्था करेंगे, दुकान समयानुसार ही खोलेंगे एवं बंन्द करेंगे। साथ ही अवैधानिक तरीके से पटाखा भण्डारण पर अवैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस बैठक मे सभी पटाखा व्यवसाईयों सहित सदस्य मौजूद रहे।  

यह भी पढ़े -जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई

Tags:    

Similar News