पन्ना: नदीं किनारे अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, अवैध हीरा खदान धंसने से मौत की जताई जा रही आशंका

  • नदीं किनारे अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी
  • अवैध हीरा खदान धंसने से मौत की जताई जा रही आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 04:21 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्रामगंज में निर्माणाधीन रुंझ डेम के पास वन विभाग के कर्मचारी को नदीं किनारे अज्ञात शव के मिलने से हडकंप मच गया। मामले की सूचना अजयगढ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे शव को जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवाकर आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेजकर मृत का शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ के शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया। वहीं समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं होने से अंतिम संस्कार हेतु नगर परिषद सीएमओ को पत्र भेजा गया है एवं शव की शिनाख्त कराने ग्रामीणों को सूचना दी गई जिसमें बडी संख्या में लोग पीएम हाउस पहुंचे। पुलिस के अनुसार शव के पास से छन्ना, सब्बल आदि सामग्री मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है कि नदीं किनारे अवैध हीरा खदान की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उक्त व्यक्ति शायद नींचे दब गया होगा एवं दम घुटने से मौत हो गई होगी लेकिन अज्ञात व्यक्ति के मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच विवेचना के उपरांत ही हो सकेगा।

यह भी पढ़े -श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच सम्पन्न, बांदा की डिंगवाही टीम ने खोरा टीम को हराया

Tags:    

Similar News