पन्ना: सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन 10 मार्च तक
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषकों से सरसों फसल का समय सीमा में पंजीयन
- सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन 10 मार्च तक
Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-01 04:37 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषकों से सरसों फसल का समय सीमा में पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। समर्थन मूल्य पर रबी फसल सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित है। विभाग के उपसंचालक ए.पी. सुमन ने बताया कि फसल गिरदावरी के दौरान राई, सरसों फसल को रायडा फसल के नाम से दर्ज किया गया है। इस कारण उपार्जन पोर्टल पर रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत किसान पंजीयन के समय सरसों की जगह रायडा प्रदर्शित हो रहा है।
यह भी पढ़े -जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई