Panna News: स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों को लेकर हुआ कार्यक्रम

  • सलेहा के समीपस्थ ग्राम विष्णु मानिकपुर में
  • स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों को लेकर हुआ कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-19 05:54 GMT

Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम विष्णु मानिकपुर में राष्ट्रीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सा अधिकारी पन्ना के निर्देशन में किया गया। इस दौरान 10 साल से 19 साल तक के किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही रैली निकालकर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया जिसमें संदेश दिया गया कि जिनकी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष की होती है उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष सावधानी रखनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आशा सहयोगी राजमा बानो, रीता कुशवाहा, रवि त्रिपाठी, फूलबाई, विनीता, शीला बाई वर्मा सहित किशोर-किशोरी, छात्र महिलाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -झाड-झंकार और गंदगी से पटा पडा है पालीटेक्निक का खेल मैदान, खिलाडी व मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही परेशानी

Tags:    

Similar News